राजद प्रमुख लालू यादव गुरुवार को 68 वर्ष के हो गये. उनके समर्थक आज उन्हें जन्म दिन की शुभकामनायें देने में लगे हैं.

File Photo
File Photo

 

पटना के 10 सर्कुलर रोड वाले उनके आवास को फूलों और बैलून से सजा दिया गया है. लोगों के आने और शुभकामना देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

 

वहीं दूसरी तरफ लालू के कई समर्थकों ने बैनर और हॉर्डिंग के जरिये उन्हें जन्म दिन की मुबारबाद दी है. वहीं फेसबुक पर भी उनके चाहने वाले जन्मदिन पर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.

 

पारम्परिक रूप से लालू जन्म दिन मनाने पर विश्वास नहीं करते. अपने जीवन के आरंभिक दिनों में उन्होंने जन्मदिन मनाया भी नहीं. लेकिन सार्वजनिक जीवन में आने के बाद लोगों के दबाव के कारण अब लालू भी जन्म दिन मनाने लगे हैं.

 

लालू अकसर यह कहते रहे हैं कि उनको उनके असली जन्मदिन का पता भी नहीं है. लेकिन जब उनका नाम स्कूल में लिखवा गया तो उस समय उनकी जन्मतिथि 11 जून लिखवा दी गयी. अब यही उनका आफिसियल जन्म दिन है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464