छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। बिहार में में आठ सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा वैशाली में 56.11 प्रतिशत तथा सबसे कम गोपालगंज में 46.77 प्रतिशत वोट डाले गए। देशभर में छठे चरण में 58 सीटों पर 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में 53.73 फीसदी वोट डाले गए, जबकि बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99 प्रतिशत मत डाले गए। उत्तर पूर्वी दिल्ली में जहां से कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं वहां 57.97 प्रतिशत मतदान हुआ। हरियाणा में 55.93 प्रतिशत, ओडिशा में 59.60 प्रतिशत, झारखंड में 61.41 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ। ये आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं। बाद में मतदान प्रतिश में कुछ वृद्धि भी हो सकती है।
बिहार में वाल्मीकिनगर में 54.09 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 55.22 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 55.78 प्रतिशत, शिवहर में 54.37 प्रतिशत, वैशाली में 56.11 प्रतिशत, गोपालगंज में 46.77 प्रतिशत, सीवान में 47.49 प्रतिशत और महाराजगंज में 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में आज 14 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 52.02 प्रतिशत मत पड़े। सबसे अधिक मतदान अंबेडकर नगर और सबसे कम वोटिंग फूलनगर में हुई है। अंबेडकर नगर में 59.53 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
———————–
पहली बार ने बड़े गोदी पत्रकारों को लालू ने हड़काया
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी ने अनुसार झारखंड में शाम पांच बजे तक 61.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार लगभग पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। रांची लोकसभा क्षेत्र में 58.73 प्रतिशत, धनबाद में 58.90 प्रतिशत, जमशेदपुर में 64.30 प्रतिशत और गिरिडीह में 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ।