सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है लेकिन पिछले 70 साल में सबसे कम वेतन वृद्धि की गयी है. आइए देखें किसके वेतन में कितना इजाफा हुआ.pay-commsion-29-06-2016-1467184761_storyimage

नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से प्रभावी मानी जायेगी.

ये पिछले 70 सालों में हुआ सबसे कम इन्क्रीमेंट है। इस वेतन आयोग में एवरेज 16 परसेंट इन्क्रीमेंट हुआ है जबकि छठे  पे कमीशन ने 20 परसेंट इन्क्रीमेंट किया था।

 

नयी सिफारिशें लागू हो जाने के बाद केंद्रीय कर्मियों का न्यूनतम वेतन 7000 से बढ़कर 18000 रुपए हो जाएगा। हायर पे बैंड में ये सैलेरी फिलहाल 90 हज़ार रुपए है जो बढ़कर 2,50,000 रुपए हो जाएगी। यानी बेसिक पे में कम से कम 3 गुना टोटल सैलेरी में 23.5 परसेंट और पेंशन में 24 परसेंट इजाफा हो जाएगा।

पे स्केल सिफारिश लागू होने के बाद
7000 की जगह 18000
13500 की जगह 35400
21000 की जगह 56100
46100 की जगह 118500
80000 की जगह 225000
90000 की जगह 250000

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427