बिहार में बढते अपराध की घटनाओं के बीच पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार के एक कड़े फैसले से पटना जिले के 70 थानेदारों पर गाज गिरी है. राजेश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इन 70 थानेदारों का वेतन रोक दिया है. साथ ही डीआईजी ने 10 डीएसपी को भी शोकॉज जारी किया है.
नौकरशाही डेस्क
बताया जाता है कि पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार हाल के दिनों में बढ़ते अपराध से खफा चल रहे थे. वे इसे बात से और गुस्से में थे कि कई थानेदार ऐसे हैं जो घटना के एक सप्ताह के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया है. इससे नाराज डीआईजी ने पटना जिला के 70 थानेदारों का वेतन रोक दिया है. वहीं, डीआईजी के इस कड़े फैसले पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने आपत्ति जाहिर की.