उत्तर प्रदेश के गृहसचिव आरएम श्रीवास्तव ने उत्तराखंड से बह कर आयी लाशों के प्रति दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है.
बिजनौर व मुजफ्फरनगर जिले की सीमा पर उत्तराखंड से बहकर आए अज्ञात शवों को लेकर थानेदारों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया था कि लाश जिस क्षेत्र में है वह किस थाना की सीमा में है.
सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने कड़े कदम उठाते हुए दायित्वों को समय से निर्वहन न करने तथा लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह पुण्डीर और बिजनौर जिले के कोतवाली प्रभारी विजय सिंह राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले की गंभीरता का अंदाजा से इस बात से लगाया जा सकता है कि गृहसचि ने दोनों जिलों के के पुलिस अधीक्षकों और एडीएम को भी कड़ी चेतावनी दी है.
खबरों में कहा गया है कि दोनों थानेदारों ने सीमा विवाद में उत्तराखंड की त्रासदी से गंगा नदी में बहकर आयी लाशों को काफी देर तक इस लिए कबजे में लेने से बचते रहे क्योंकि दोनों थानों के अधिकारी इसे अपने थाना की सीमा से बाहर बता रहे थे. नतीजे में लाश यूं ही लावारिश पड़ी रहीं.