21 अगस्त को हने वाले बिहार विधान सभा की 10 सीटों के चुनाव से जहां भविष्य की राजनीति की दिशा तय होगी वहीं एक खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग ने वोट डालने वाले/वाली किन्नरों की गिनती कर ली है जो इन दस क्षेत्रों के प्रतिनिदियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
उपुचनाव में 87 हिजड़े (चुनाव आयोग के शब्दों में अदर्स) 5 महिला समेत 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 2642407 है। इसमें महिला वोटरों की संख्या 1217383 है। भागलपुर विधान सभा में सबसे अधिक वोटर 311690 हैं, जबकि सबसे कम 225142 वोटर मोहिउद्दीनगर में हैं।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज में 224843 वोटरों में 16, राजगनर में 282100 में 14, जाले में 276246 में 2, छपरा में 2899987 में 2 और हाजीपुर में 298670 में 9 हिजड़े वोटर हैं। इसी तरह मोहिउद्दीनगर में 225142 वोटरों में 1, परबत्ता में 268445 में 3, भागलपुर में 311690 में 17, बांका में 227811 में 1 और मोहनियां में 237433 में 23 वोटर अदर्स श्रेणी के हैं।
उपचुनाव में मात्र पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। नरकटियांगज में दो और छपरा, हाजीपुर व परबत्ता से एक-एक महिला उम्मीदवार हैं। दस सीटों के लिए कुल 1725 स्थानों पर 2422 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव के लिए 808 माइक्रो आब्जर्वर, 129 वीडियो कैमरा, 796 डीजिटल कैमरा और वेबकास्टिंग के लिए 165 टीम तैनात की गयी हैं। इस बीच प्रशासन ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए नागरिक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के नियंत्रण भी बनाया गया है, जहां लोग सूचनाएं दे सकते हैं और आवश्यक सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसका फोन 06122215978 है।