पिछले दिनों हुई भारी बारिश से स्थानीय नदियों में आई बाढ़ का पानी पटरियों पर आ जाने से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व-मध्य रेलवे ने पटना-गया और बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड पर नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया, वहीं एक ट्रेन का आंशिक प्रारंभ या समापन तथा 25 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर दिया है।


पूर्व-मध्य रेलवे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 4 अक्टूबर को गाड़ी संख्या दानापुर-राजगीर मेमू ट्रेन, 5 अक्टूबर को पटना-गया पैसेंजर, गया-पटना पैसेंजर, दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर, बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर, गया-बख्तियारपुर-गया पैसेंजर, गया-किउल-गया पैसेंजर, गया-किउल पैसेंजर, राजगीर-दानापुर-राजगीर पैसेंजर तथा पटना-गया-पटना पैसेंजर को रद्द किया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या  किउल-गया पैसेंजर और  पटना-गया पैसेंजर का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, 5 अक्टूबर को गाड़ी संख्या रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया-किउल – मोकामा- पटना के रास्ते, पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस बरौनी- क्यूल- झाझा- प्रधानखंटा- राजाबेरा, हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस राजाबेरा- प्रधानखंटा- झाझा –किउल -बरौनी, पटना-बरकाकाना- पलामू एक्सप्रेस का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।

इसी तरह गाड़ी संख्या इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का परिचालन इस्लालमपुर-पटना-किउल-झाझा-प्रधानखंटा-राजाबेरा, पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस पटना-किउल-झाझा-प्रधानखंटा, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और  पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा। इसके अलावा भी गया-पटना और बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427