????????????????????????????????????

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने आज राजद छोड़ जदयू की सदस्‍यता ग्रहण कर ली। जनता दल (यू.) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद  बशिष्ठ नारायण सिंह के समक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी सदस्‍यता ली।

????????????????????????????????????

पार्टी अध्यक्ष  बशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मौके पर मो. फातमी का जदयू परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि फातमी साहब के जुड़ने से पार्टी संगठन को दरभंगा के साथ ही पूरे बिहार में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि फातमी साहब जिस दल से आए हैं उस दल के चंद लोगों, चंद नेताओं में शुमार थे, ऐसे में इनका उस दल को छोड़ जदयू की सदस्यता लेना बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि फातमी साहब जिस जगह से आए हैं और जिस जगह पर आए हैं, दोनों जगहों की कार्य-संस्कृति में बहुत अंतर है। जिस दल में फातमी साहब आए हैं, श्री नीतीश कुमार उस दल के सर्वोच्च नेता हैं और उनकी पहचान न केवल बिहार बल्कि देश और दुनिया में उनकी इसी कार्य-संस्कृति को लेकर है, जिसकी बदौलत उन्होंने बिहार की तस्वीर बदल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि जदयू बहुत कठिन व दुरूह रास्तों-पगडंडियों से गुजरकर सत्ता के राजपथ तक पहुँची है और ऐसा इसलिए संभव हुआ कि इसके पास दृष्टि, सोच, नेतृत्व और आगे बढ़ने की क्षमता – सब कुछ थी।

मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि जनता दल (यू.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे न्याय के साथ विकास, खासकर बिहार के अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा जितने भी जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ एवं हो रहा है, इससे पहले किसी भी पार्टी की सरकार द्वारा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं दरभंगा, बिहार और देश के लिए कुछ करने का जज्बा और लक्ष्य लेकर जदयू में शामिल हुआ हूँ। आगे उन्होंने कहा कि बिहार की अच्छी सड़कें, बिजली, शिक्षा-व्यवस्था, हर घर नल का जल जैसी अनगिनत योजनाएं हैं, जो नीतीश कुमार की सोच के कारण संभव हुई हैं। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और अकलियतों, चाहे वो किसी भी तरह के अकलियत हों, के मुद्दे पर कभी कोई समझौता नहीं किया है।

इस उक्त अवसर पर बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक  संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’’, पूर्व मंत्री  मंगनीलाल मंडल, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार, मुख्य प्रवक्ता  संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता  राजीव रंजन प्रसाद,  निखिल मंडल, अंजुम आरा व  अरविन्द निषाद, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप एवं दरभंगा जिलाध्यक्ष  सुनील भारती उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427