आदापुर : 2 साल से सूखी नल-जल योजना की पाइप, नहीं आता पानी
पूर्वी चंपारण के आदापुर में नल-जल योजना पूरी तरह फेल है। दो साल से नल से पानी नहीं आ रहा। लोग परेशान। पाइप को गंदे नाले से होकर गुजारा।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर प्रखंड क्षेत्र की बखरी पंचायत में नल जल योजना पूरी तरह फेल है। बखरी के वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 6 में नल का जल नदारद हो गया है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि हैं। वार्ड नंबर 4 में 2 साल से नल का जल लोगों तक पहुंच नहीं रहा है। पैसा आने के बावजूद भी अभी तक चार नंबर वार्ड में नल जल चालू नहीं हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वार्ड में नल जल का पाइप गंदा नाला में रहा है। अभी तक सुधार नहीं किया गया। नल जल का आवंटित राशि अभी तक कुछ भी खर्च नहीं हुआ और इसका पैसा वार्ड सदस्य घटक गया पानी के लिए वार्ड के लोगों ने चापाकल का पानी पीने पर मजबूर हो गया है और अपने निजी पैसा से चापाकल लगवा रहा है यह समस्या दूध नहीं हो रहा है नल जल का पानी मिल सके।
आदापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मोबाइल पर फोन लगाने पर मोबाइल का घंटी तो बजता है। लेकिन फोन रिसीव करने से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार जी फोन रिसीव करने से कतराते हैं अगर कोई आकाश मिक घटना हो जाए तो उनसे बात होना भी मुश्किल।
जाति गणना रुकने पर भाजपा कार्यालय में मिठाई बांटी, राजद गरम