आदापुर में 317 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार

पूर्वी चंपारण के आदापुर में पुलिस ने 317 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब जब्त की है। पुलिस ने झिटकहिया गांव से शराब जब्त की। तस्कर फरार।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना पुलिस ने छापामारी कर 317 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब यानी 95 लीटर शराब जप्त किया है। आदापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बखरी पंचायत के झिटकहिया गांव से गस्ती के दौरान थाना पुलिस ने नेपाल से लाया गया नेपाली कस्तूरी शराब को जप्त किया है। शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। थाना पुलिस के अनुसार अभी तक शराब तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है। शराबबंदी कानून के बावजूद भी शराब तस्कर प्रतिदिन नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में शराब की तस्करी जोरों पर है।

शराबबंदी कानून का असर शराब तस्कर पर जरा भी नहीं पड़ रहा है। नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में शराब की तस्करी कब तक बंद होगी यह किसी को भी मालूम नहीं। शराब तस्कर तस्करी करने में मशगूल है। जब्त शराब को गश्ती दल के पुलिस ने थाने लाकर थाना को सुपुर्द कर दिया है। इसकी पुष्टि आदापुर थाना अध्यक्ष राजीव नयन कुमार ने की है।

SC ने केंद्र के बंद लिफाफे को किया खारिज, पूरी पारदर्शिता चाहिए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464