आदापुर में पूरी तरह फेल है नल जल योजना
पूर्वी चंपारण के आदापुर में नल जल योजना का हाल यह है कि ग्राम पंचायत राज बखरी में वार्ड नंबर 4, 5 और 6 में नल जल बरसों से नहीं आ रहा है।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर प्रखंड में नल जल योजना पूरी तरह फेल हो गई है। आदापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बखरी में वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 6 में नल जल बरसों से नहीं आ रहा है। आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और बखरी पंचायत के पंचायत सचिव से कई बार बात हुई लेकिन अभी तक नल में जल मयस्सर नहीं हुआ। बिहार सरकार के नल जल को दुरुस्त करने के आदेश के बावजूद भी अभी तक नल का काम अधूरा ही पड़ा हुआ है। किसी टंकी में बांस का पत्ता गिरता है। सारे उपकरण खराब हो रहे हैं, फिर भी वार्ड सदस्य को आज तक चाबी नहीं मिली कि उसकी देखभाल करें। चार नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य अजय रजक ने बताया कि आदेश के बावजूद मुझे चाबी नहीं मिल रही है। 24000 रुपए नल जल की मरम्मत के लिए भी आया। लेकिन मुझे अभी तक चाबी नहीं मिल रही है कि मैं उसकी मरम्मत करा सकूं और नल जल का काम शुरू हो।
वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 का यही हाल है। वार्ड नंबर 4 में नल जल का पाइप गंदे नाली में पड़ा हुआ है। फिर भी अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी की तरफ से और ना ही पंचायत सचिव के तरफ से कोई जांच हुई है और ना उस पर कोई कार्रवाई, जबकि इस संबंध में कई बार न्यूज़ भी निकला।
मोदी सरकार ने दबा लिया है बिहार के गरीबों का ढाई हजार करोड़ रु.