बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता आभार यात्रा में छह दिन ही बचे हैं। 10 सितंबर से राज्यव्यापी यात्रा शुरू होगी। यात्रा को शानदार सफल बनाने के लिए खुद तेजस्वी यादव कई स्तरों पर तैयारी कर रहे हैं। कल ही उन्होंने सारे प्रवक्ताओं के साथ बैठक करके उन्हें विशेष टास्क दिया है। चार सिंतबर को हर जिला कमेटी के अध्यक्ष, सारे महासचिव, प्रमंडल प्रभारी और प्रमुख नेताओं की बैठक होगी, जिसमें तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। याद रहे लोकसभा चुनाव-2024 से ठीक पहले उन्होंने जन विश्वास यात्रा निकाल कर पूरे बिहार का दौरा किया था, जिससे इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल बन गया था। अब विधानसभा चुनाव-2025 से पहले वे फिर एक यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा में जन सभाएं नहीं करेंगे, बल्कि एक जिले में दो दिन रुक कर कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे। फिर उन्हें कैसे काम करना है, इस संबंध में टिप्स देंगे।
तेजस्वी यादव ने सोमवार शाम को सारे प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई थी। इनमें पांच महिला प्रवक्ता भी थीं। प्रवक्ताओं से उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के हमलों का जवाब तथ्यों और तर्कों के साथ दें। नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले बिहार में कोई काम ही नहीं होता था। बिहार में जो कुछ हुआ है, वह सब उन्होंने ही किया। राजद प्रवक्ता तथ्यों के साथ बताएंगे कि किस प्रकार लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में गरीबों के लिए काम हुए। कितने विवि बने। कितने युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी गई आदि। तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर से शुरू हो रही उनकी यात्रा के संबंध में भी सारे प्रवक्ताओं को टास्क दिया कि किस प्रकार यात्रा को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है। किन बातों पर जोर देना है।
———-
जाति गणना पर लालू के बयान से देश की सियासत गरमाई
राजद के सभी जिला अध्यक्षों सहित सारे प्रमुख नेताओं की बैठक बुधवार को पटना में होगी। इसमें नेताओं को यात्रा की बिंदुवार तैयारी करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ता अपनी बात रख सकें। माना जा रहा है कि इस यात्रा से ही चुनावी माहैल बन जाएगा। इसीलिए तेजस्वी की इस यात्रा से एनडीए में हड़कंप है। भाजपा-जदयू ने यात्रा होने से पहले ही हमला शुरू कर दिया है।