लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा के बयान से बिहार की कुशवाहा राजनीति गर्मा गई है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज को यूज किया गया। किसी नेता को बढ़ने नहीं दिया गया। उन्होंने कुशवाहा समाज की आगे की राजनीतिक दिशा कैसी हो, किस प्रकार कुशवाहा समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी और कौन देगा, जैसे सवालों पर अपनी बात रखी, जिससे कुशवाहा राजनीति फिर से चर्चा में आ गई है।
लोकसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पटना पहुंचे लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने नाम लिये बिना कहा कि कुशवाहा समाज को डेढ़ दशक से यूज किया जा रहा है। जब भी कोई कुशवाहा समाज का नेता आगे बढञा, उसके पर कतर दिए गए। उन्होंने एनडीए को घेरते हुए कहा कि कुशवाहा समाज ने देख लिया कि उसके समाज के साथ कैसा व्यवहार किया गया।
उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने कुशवाहा समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी दी, सम्मान दिया वह सराहनीय है। लोकसभा चुनाव में राजद ने सबसे ज्यादा कुशवाहा समाज के प्रत्याशी उतारे। सम्मान दिया। कहा कि कुशवाहा समाज 2025 में भी राजद और इंडिया गठबंधन के साथ रहेगा।
अभय कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी, लेकिन यह भी कह दिया कि पहले भी उपेंद्र कुशवाहा संसद में थे, केंद्र में मंत्री भी थे, लेकिन तब कुशवाहा समाज के किसी भी युवा को मौका नहीं दिया।
———-
जदयू के नए अध्यक्ष पटना पहुंचे, 206 पार का दिया नारा
दरअसल लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक भी प्रत्याशी नहीं दिया। यही नहीं, उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भाजपा के पवन सिंह निर्दलीय खड़े हो गए, जिससे उनकी हार सुनिश्चित हो गई। इधर इंडिया गठबंधन ने कुशावाहा समाज के चार प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। उसके बाद अभय कुशवाहा को लोकसभा में नेता बना दिया। इसी के बाद एनडीए की नींद खुली और उसने भगवान कुशवाहा को एमएलसी तथा उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया।
राहुल मजदूरों के बीच पहुंचे, मसाला बनाया, ईंट जोड़ी