अनाथ हुआ मासूम, BDO की गाड़ी से कुचलकर मां-बाप की मौत

अनाथ हुआ मासूम, BDO की गाड़ी से कुचलकर मां-बाप की मौत

अनाथ हुआ मासूम, BDO की गाड़ी से कुचलकर मां-बाप की मौत

दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो चीफ,बिहार

बेतिया:बिहार के बेतिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीडीओ की गाड़ी ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन साल का एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बेतिया के लौरिया थाना इलाका स्थित जिनवलिया गांव के पास की है. हादसे के बाद बीडीओ का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. हालांकि, परिजनों ने आरोप लगाया है की गाड़ी में खुद नरकटियागंज के बीडीओ भी बैठे हुए थे. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्नी-बच्चे के साथ जा रहा था ससुराल

बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के धोकराहा निवासी असफाक अंसारी पत्नी रुबैदा खातून और तीन साल के बेटे को लेकर बैरिया थाना क्षेत्र स्थित अपना ससुराल पूजहां गांव जा रहे थे. तभी जिनवलिया गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही नरकटियागंज बीडीओ की गाड़ी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी सहित बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सिरिसिया ओपी के अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचते हीं पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि बच्चा जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीडीओ का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464