Adani के बाद रामदेव की कम्पनी के डूबे 7 हज़ार करोड़

अडानी के बाद, ऐसा लग रहा है कि रामदेव का नंबर है। उनकी कम्पनी #PatanjaliFoods के शेयर धारकों के एक हफ्ते में 7 हज़ार करोड़ डूब चुके हैं। कम्पनी के शेयर में लोअर सर्किट लगने लगा।

पतंजलि फूड्स का शेअर एक हफ्ते में लगातार कुढ़कता गया। 3 फरवरी को समाप्त हुई कारोबारी हफ्ते में कम्पनी का शेअर 1100 से गिर कर 900 पर आ गया।

दिसम्बर में जहां पतंजलि फूड्स का मार्केट कैपिटल जहां 40 हज़ार करोड़ का था वह लुढ़क कर 32 हज़ार 800 पर आ गया है।

निवेशक अपने पैसे धड़ाधड़ निकाल रहे हैं।

हालांकि कंपकनी का प्रदर्शन पिछली तिमाही में मुनाफा का रहा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464