आदापुर में होली, शब्बे-ए-बरात से पहले हुई शांति समिति की बैठक
होली और शब्बे-ए-बरात में आपसी सौहार्द बना रहे, इस उद्देश्य से आदापुर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में स्थानीय सभी जन प्रतिनिधि शामिल थे।
नेक मोहम्मद
आदापुर थाना के प्रांगण में बुधवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गयी।थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने होली और शब्बे-ए-बरात पर्व मे शांति कायम रहे इसको लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई। शांति समिति के बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि और आम जनता मौजूद रही। इस बैठक में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी संजय झा, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, शफी अहमद, अब्दुल्लाअब्दुल्लाह मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मनोज मुखिया पोखरीया पंचायत, प्रमुख सरोज यादव, अन्य जनप्रतिनिधि एंव सभी पंचायत के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली और शब्बे-ए-बरात में किसी तरह की कोई शांति भंग न हो, जिससे थाना क्षेत्र मे अशांति न फैले।धार्मिक सौहार्द-भाईचारा बना रहे। इसके लिए आदापुर थाना गम्भीर है।
शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पर्व मे धार्मिक सौहार्द भाईचारा बिगाड़ने वाले को बख्शा नही जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने दी है।
किसानों को रौंदनेवाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स भी बने : अखिलेश