आदापुर थाना पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

आदापुर थाना पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में तीन वारंटी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक को महिला उत्पीड़न मामले में किया गया गिरफ्तार।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में तीन वारंटी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारा 498 महिला उत्पीड़न में उमेश महतो पिता बंगाली महतो साकिन गम्हरिया खुर्द के ऊपर पहले से मुकदमा दर्ज है। माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया आदापुर थाना पुलिस ने अभियुक्त के घर से ही गिरफ्तार किया है। शराब कांड के आरोप में भी माननीय न्यायालय ने दो अभियुक्तों के ऊपर वारंट जारी किया। शराब कांड के अभियुक्त सुखदेव महतो तथा एक अन्य दोनों साकिन धबधबवा का निवासी है। दोनों अभियुक्तों को आदापुर थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय के जारी वारंट पर घर पर छापामारी करके गिरफ्तार किया है तीनों गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

छौड़ादानो थाना क्षेत्र में देसी कट्टा के साथ तीन युवकों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान कुणाल कुमार साकिन झिटकहीया थाना आदापुर, अनिल कुमार साकिन छोटका पकही और विशाल कुमार साकिन झिटकहीया थाना आदापुर के रूप में की गई है। उन्होंने कोचिंग में झगड़ा किया था। कल होकर सोमवार को तीनों लड़का हथियार लेकर कोचिंग सेंटर गया और झगड़ा वाले लड़का को धमका कर लौट रहा था, तभी इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली। थाना पुलिस ने नहर रोड से तीनों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद तीनों लड़का को आज मंगलवार को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

दो शराब कारोबारी को छौड़ादानो थाना पुलिस ने नेपाली कस्तूरी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दुर्गा भगत साकिन बेलाजीतपुर थाना जितना रंभा देवी साकिन पिपरा थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है दोनों ने 50 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब लेकर आ रहा था सैनिक रोड से थाना पुलिस ने दोनों शराब का दरबारी को पकड़ लिया दोनों शराब का व्यापारी को थाना पुलिस ने न्याय की रियासत में भेज दिया इस दोनों घटना की पुष्टि छौड़ादानो थाना पुलिस ने की है।

विदेशी अखबार का नया खुलासा, राहुल ने मोदी-अडानी को घेरा, उठाए 3 सवाल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464