(From Left) Praveer Sinha, Sunita Roy, Khurshid Ahmad

17 अप्रेल को एडवांटेज मीडिया का भव्य आयोजन:जनसम्पर्क व उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां होंगी एक मंच पर

ईवेंट मैनेजमेंट के लिए विख्यात एडवांटेज मीडिया का बहुचर्चित कार्यक्रम  ‘रोल ऑफ पब्लिक रिलेशंस इन इडस्ट्रियल ग्रेथ’ ( Role of Public Relations in Industrial Growth) का आयोजन 17 अप्रैल को पटना में में आयोजित हो रहा है.

(From Left) Praveer Sinha, Sunita Roy, Khurshid Ahmad

एडवांटेज मीडिया के प्रबंध निदेशक खुरशीद अहमद ने बताया कि इस आयोजन में मीडिया व दीगर क्षेत्रों से जुड़ी इंडस्ट्रीज की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.

 

पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में शाम 5 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में रिलायंस जीओ के बिहार-झारखंड के सीईओ प्रवीर सिन्हा, उद्योग जगत के केपीएस केसरी, PRCAI के सीनियर डॉयरेक्टर अनूप शर्मा पत्रकार शिशिर शर्मा, फैजान अहमद, सनाज नटराजन सत्यजीत कुमार सिंह, एमडी शक्ति सुधा, मीडिया जगत की रत्ना पुरकायस्थ्य, डॉ. सुनिता रॉय, अर्चना झा समेत अनेक हस्तियां शिरकत करेंगी.

 

[box type=”success” ]खुरशीद अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन होंगे. इस दौरान  पब्लिक रिलेंसंश के महत्व और भूमिका पर परिचर्चा आयोजित होगी. जबकि दूसरे सत्र में  कम्युनिकेशंस जनसंचार में डिजिटल मीडिया के महत्वप पर बात होगी. [/box]

खुरशीद अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन होंगे. इस दौरान  पब्लिक रिलेंसंश के महत्व और भूमिका पर परिचर्चा आयोजित होगी. जबकि दूसरे सत्र में  कम्युनिकेशंस जनसंचार में डिजिटल मीडिया के महत्वप पर बात होगी.

उन्होंने कहा कि बदलते समय में पब्लिक रिलेशंस यानी जनसम्पर्क की बदलती और महत्वपूर्ण होती जा रही भूमिका पर चर्चा होगी.

 

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की आयोजक कम्पनी एडवांटेडे मीडिया, पब्लिक रिलेशंस व ईवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में पूर्वी भारत की नामचीन कम्पनी है. यह कम्पनी बिहार, झारखंड के अलावा अन्य अनेक राज्यों में काफी सक्रिय है.

 

इसी से जुड़ी खबरें-  लोकसभा चुनाव 2019: मतदाताओं में जागरूकता के लिए एडवांटेज सपोर्ट ने चलाया अभियान

अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स का फैसला:बिहार की शैक्षिक समस्या के समाधान में करेगा सहोयग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464