एडवांटेज कॉन्क्लेव बिहार का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जब यह कहा कि होटल मौर्य के इस स्थान पर मैं एक हजार से ज्यादाबार आ चुका हूं लेकिन ऐसा भव्य आयोजन मैंने कभी नहीं देखा. मोदी ने साथ ही कहा कि 25 वर्षों के सफर में एडवांटेज ग्रूप ने बिहार के अलावा देश भर में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. उन्होंने इसके लिए एडवांटेज ग्रूप के फाउंडर चेयरमैन खुर्शीद अहमद की मेहनत और उनकी दृष्टि की तारीफ की.मोदी के साथ खुर्शीद अहमद व अन्य
1 मई को हुए इस आयोजन में देश की 20 नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इस अवसर पर बिहार के भविष्य पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने बिहार के लोगों की मेहनत और उनकी उद्यमशीलता को लाजवाब करार दिया. सुशील मोदी ने कहा कि जब 2000 में बिहार का बंटवारा हुआ तो लोग काफी नाउम्मीद थे. क्योंकि सारे संसाधन झारखंड के हिस्से में चले गये थे. यह बात सच भी है लेकिन हमारे पास अब भी ऐसे संसाधन हैं जो भारत में कहीं और नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बुद्ध के विचार हैं. हमारे यहां उर्वर भूमि भी है और जल संसाधन का असीम भंडार भी. हमारे यहां का मानव संसाधन में जितनी पोटेंशियल है उसके आधार पर हम दावे से कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में बिहार देश के शीर्ष राज्यों में आ जायेगा.
पारस हेल्थ केयर के डायरेक्टर हरमिंदर नागर ने कहा कि राज्य में हेल्थ सेवा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है. अभी राज्य में जिस स्तर की मेडिकल सेवायें हैं उसमें काफी काम करने की जरूरत है.
इस अवसर पर प्रसिद्ध सर्जन एए हई ने कहा कि पिछले दस सालों में बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. अस्पतालों में मरीजों के लिए सुविधायें बढ़ी हैं. लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब भी सरकार का बजट काफी कम है. इस बढ़ाये बिना स्वास्थ्य के क्षेत्र में डेवलप्मेंट संभव नहीं है.
इस अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने कहा कि बिहार में महिला खिलाड़ियों में गजब पोटेंशियल है लेकिन उन्हें सही अवसर और उम्दा प्रशिक्षण की जरूरत है.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रेडियो मिर्ची के नवेद ने बिहार के मेहनतकश लोगों, उनकी ईमानदारी और मेहमाननवाजी को उनकी सबसे बड़ी खूबियों में शुमार किया और कहा कि आज पूरे देश में बिहार के लोग जहां भी हैं वे देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें अपने राज्य में और भी काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं जितने लोगों से मिलता हूं उनमें बिहारियों के अंदर जो भाईचारे की भावना है वह एक मिसाल है.
समारोह के समापन सत्र में पद्मावती फिल्म के गीतकार एम तुराज समेत अन्य शायरों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं से लोगों की तालियां बटोरीं.
इस कार्यक्रम में आरजे नावेद, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, बॉलीवुड की कई फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर एम तुराज के साथ ही आनंद कुमार, आरजे अंजलि, आरजे शशि, पारस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हई, पारस हेल्थकेयर के एमडी डॉ. धर्मेन्द्र नागर आदि मौजूद थे.