Advantage Dialogue के दो सत्रों के 8 एपिसोड की जबरदस्त सफलता के बाद शनिवार व रविराक को तीसरा सेशन आयोजित होगा. इस सेशन में शनिवार को सुपर 30 वाले आनंद व शाम वाले एपिसोड में पीआईसीआई के अध्यक्ष नितिन मंत्री शामिल होंगे.

शनिवार को 12 बजे के एपिसोड में सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार से सरिता रघुवंशी बात करेंगी. साथ ही उनसे आनलाइन मौजूद दर्शक भी अपने सवाल कर सकते हैं.

आनंद कुमार

इसी तरह शनिवार के ही दिन शाम के एपिसोड़ में, जो 4.30 मिनट पर आयोजित होगा,इसमें पीआरसीएआई के अध्यक्ष नितिन मंत्री से बात करेंगी वंदना वढ़ेरा.

नितिन मंत्री

इसी तरह रविवार यानी 10 मई को आयोजित होने वाले दो एपिसोड में 12 बजे के सत्र में आरएनआई के डीजी एसएम खान से रत्ना पुरकायस्थ्य बातचीत करेंगी जबकि शा वाले सत्र में, जो कि 4.30 पर आयोजित होगा, इस सत्र में एम्स के निदेशक प्रभात खबर कम्युनिटी हेल्थ और कोरोना जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे. प्रभात कुमार से दीपिका महिधरा बातचीत करेंगी.

एसएम खान

से देखें Zoom App पर

ये तमाम एपिसोड जूम ऐप पर देखे जा सकते हैं. बस आपको मीटिंग आईडी- 82841454469 और पासवर्ड- 080691 डालना है. अगले शनिवार व रविवार को यह कार्यक्रम दो पहर 12 बहजे और शाम 4.30 बजे आयोजित होगा.

गौरतलब है कि एडवांटेज डायलाग का आयोजन जूम ऐप पर सप्ताह में दो बार शनिवार व रविवार को होता है. पहला सत्र 12 बज तो दूसरे सत्र का आयोजन 4.30 बजे होता है. इस डायलाग की शुरुआत 25 अप्रैल को हई. अब त इसके आठ एपिसोड आयोजित किये जा चुके हैं. इन आठ एपिसोड को अब तक 32 लाख लोगों ने, जूम ऐप, विभिन्न आनलाइन प्लेटफार्म, न्यूज वेबसाइट व सोशल मीडिया पर देख चुके हैं.

एडवांटेड डायलाग के प्रमुक खुर्शीद अहमद ने बताया कि कोरोना संकट और लाकडाउन के दौरान हमने इस कार्यक्रम को आफलाइन के बजाये आनलाइन करने का फैसला लिया. शुरू में हमें इस आयोजन को आनलाइन प्लेटफार्म पर करने में संकोच हो रहा था लेकिन पहले ही एपिसोड में इस ने सफलता की बुलंदी को छू कर हमारे उत्साह को बढ़ा दिया.

आप को बता दें कि एडवाटेंज डायलाग के 24 एपिसोड का आयोजन होना है. अब तक आठ एपिसोड आयोजित हो चुके हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464