Sona GhoshAdvantage Dialogue Sona Ghosh

एवांटेज डॉयलॉग के चौथे सेशन के चारों एपिसोड़ देश की नामचीन महिलाओं को समर्पित है. यह सेशन16 एंव 17 मई को आयोजित हो रहा है. इस सेशन की महत्वपूर्ण बात यह है कि तमाम चारों एपिसोड़ के वक्ता और मॉडरेटर सभी महिलायें होंगी.

Zoom APP शनिवार 16 मई को आयोजित होने वाले ( 12-145 बजे) के सत्र में बनारस की प्रसिद्ध गायिका सोमा घोष से बातचीत करेंगी प्रेरणा प्रताप.

सोमा घोष

जबकि इसी दिन शाम 4.30 बजे से अगले एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज से बात करेंगी  एनडीटीवी की स्पोर्ट्स एडिटर अफशां अंजुम

इसी तरह रविवार 17 मई को आयोजित होने वाले दो सत्रों में से पहले सत्र की मेहमान होंगी पटना हाई कोर्ट की पूर्व जज अंजना प्रकाश.

जस्टिस (R)अंजना प्रकाश

अंजना प्रकाश से बात करेंगी एनडीटीवी की ऐंकर नगमा सहर. जबकि इसी दिन आयोजित होने वाले शाम के एपिसोड में सेंटर फार सोशल रिसर्च की डायरेक्टर डॉ. रंजना कुमारी  से बात करेंगी दीपिका महिधरा.

Ranjana Kumari

एडवांटेज ग्रूप के चेयरमैन खुर्शीद अहमद ने बताया कि इस एपिसोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि महिलाओं से जुड़े मुद्दे के तमाम पहलुओं पर बात हो सके. उन्होंने कहा कि इस सेशन को पूरी तरह से महिलाओं को समर्पति करने की कोशिश की गयी है.

और यही कारण है कि इस सेशन के चारों एपिसोड के चारों मेहमान और चारों मेजबान महिलायें हैं.

एडवांटेज डायलाग की शुरुआत 25 मार्च को हुई थी. इसके तहत 24 एपिसोड आयोजित होने हैं. अब तक 12 एपिसोड आयोजित हो चुके हैं.

जूम ऐप पर आप भी देखें एडवांटेज डायलॉग

ये तमाम एपिसोड जूम ऐप पर देखे जा सकते हैं. बस आपको मीटिंग आईडी- 82841454469 और पासवर्ड- 080691 डालना है. अगले शनिवार व रविवार को यह कार्यक्रम दो पहर 12 बहजे और शाम 4.30 बजे आयोजित होगा.

Related lindk

Advantage Dialouge में AIMS निदेशक ने जताई उम्मीद,8 महीने में भारत बना लेगा कोरोना वैक्सीन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427