एलएक्सएळ आइडिया के एमडी और विख्यात शिक्षाविद सुलतान अहमद Advantage Diaalogue के आठवें एपिसोड में जूम पर आयोजित वेबिनार में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.

सुलतान अहमद

सैयद सुलतान अहमद एक घंटा तक सरिता रघुवंशी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लॉकडाउन में छात्रों और युवाओं को अपनी पढ़ाई से ज्यादा चिंता अपने स्वास्थ्य पर करनी चाहिए. इस मानवीय संकट से उबर जाने के बाद हमारे युवाओं को अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

सरिता राघवाणी ने की सुलतान से बातचीत

सैयद सुलतान अहमद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सच है कि सरकारी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन निजी स्कुल करते हैं, इसके बावजूद वह इस बात के पक्षधर हैं कि देश में निजी व सरकारी शिक्षा व्यस्था साथ साथ जारी रहे क्योंकि निजी शिक्षा महंगी होने के कारण गरीब घरों के बच्चों के लिए सरकारी शिक्षा ही मात्र विक्लप है.

सुलतान ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि शिक्षा को मात्र रोजगार तक सीमित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा व्यवस्था की तरफ आगे बढ़ना है जिससे हम एक उमदा नागरिक और अच्छे समाज की तामीर कर सकें.

काबिले गौर है कि Advantage Dailogue के तहत कुल 24 एपिसोड का आयोजन किया जाना है. इसके तहत अब तक आठ एपिसोड पूरे हो चुके हैं. यह डायलाग हर शनिवार-रविवार को जूम ऐप पर आयोजित किये जाते हैं और इस में देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली नामचीन हस्तियां अपने विचार रख रही हैं.

Advantage Dialogue सुपर संडे

Advantage Dialogue के अब तक आयोजित हुए आठ एपिसोड में रविवार को आयोजित एपिसोड सुपर संडे साबित हुआ. एडवांटेज ग्रूप के चेयरमैन खुर्शीद अहमद ने कहा कि जिस तरह से पार्टिसिपेंट ने इस कार्यक्रम को हाथों हाथ लिया और इसमें अपनी भागीदारी दिखाई वह अद्भुत है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि कुल अभी तक के आठ एपिसोड में 1058 पार्टिसिपेंट की भागीदार दर्ज हुई है हालांकि हमने अपना लरक्ष्य 1000 प्रतिभागियों का रखा था.

एडवांटेज डायलाग की अगली कड़ी अब अगले शनिवार-व रविवार को होगी. कुल 24 एपिसोड आयोजित किये जाने हैं. आने वाले दिनों में आप एम्स पटना के डायरेक्टर प्रभात कुमार, व सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार जैसी शख्सियतों को ख्यालात से रू ब रू हो सकेंगे.

ऐसे देखें Zoom App पर

ये तमाम एपिसोड जूम ऐप पर देखे जा सकते हैं. बस आपको मीटिंग आईडी- 82841454469 और पासवर्ड- 080691 डालना है. अगले शनिवार व रविवार को यह कार्यक्रम दो पहर 12 बहजे और शाम 4.30 बजे आयोजित होगा.

शनिवार-रविवार को अगला सेशन

अगला सेशन शनिवार व रविार को होगा. इस में शनिवार को सुपर 30 के संस्थानपक आनंद कुमार 12 बजे से मौजूद रहेंगे. उनसे सरिता रघुवंशी बात करेंगी. जबकि शाम के सत्र में पीआरसीआई के नितिन मंत्री 4.45 बजे अपने विचार रखेंगे.

इसी तरह रविवार को 12 बजे के एपिसोड में रिजस्ट्रार आफ न्यूज पेपर आफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल एसएम खान से रत्ना पुरकायस्थ्य बातचीत करेंगी जबकि इसी दिन शाम 4.45 बजे के एपिसोड में एम्स पटना के डायरेक्टर प्रभात कुमार से रू ब रू होंगी दीपिका महीधरा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427