Agnipath : NDA दोफाड़, विपक्ष के Bihar Bandh का किया समर्थन

Agnipath पर बिहार NDA दोफाड़ हो गया। तीन दलों वाले एनडीए के दो दल युवा आंदोलन के साथ आए। भाजपा के दो बड़े नेताओं के घर पर हमला। कार्यालय फूंका।

अग्निपथ योजना के खिलाफ कल बिहार बंद होगा। महागठबंधन में शामिल दलों के युवा संगठनों तथा आम युवाओं ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया। महागठबंधन के सभी दलों ने आज ही बंद का समर्थन किया है। इस बीच जदयू दोफाड़ हो गया। बिहार एनडीए के घटक हम (एचएएम) के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार बंद का खुल कर समर्थन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिना किसी लाग-लपेट के दो टूक शब्दों में बिहार बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा-अग्निपथ योजना को लेकर #HAM देश के युवाओं के साथ है। #HAM किसी भी तरह के हिंसा के पक्षधर नहीं हैं।इसलिए देश के युवाओं से आग्रह है कि आप शांति बनाए रखें। युवा एवं राष्ट्रहित में हमारी पार्टी 18 जून 2022 को युवाओं द्वारा बुलाई गई “बिहार बंद” को सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है।

इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लगातार दूसरे दिन बयान जारी कर युवा आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि #अग्निपथ_योजना से बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के छात्रों एवं युवाओं में असंतोष का भाव उभरा है। जगह-जगह हिंसक घटनायें हो रही है, केंद्र सरकार को अविलंब संज्ञान लेकर पुनर्विचार करना चाहिए। …छात्रों-युवाओं को आश्वस्त करना चाहिए कि उनके भविष्य पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा।

इस बीच आज अग्निपथ के खिलाफ युवकों का आंदोलन और भी तेज हो गया। युवकों ने बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल तथा उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर तोड़फोड़ की। मधेपुरा में भाजपा दफ्तर को फूंक दिया। सुबह से ही युवा रेल पटरियों और सड़कों पर उतर आए। इससे दर्जनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। लखीसराय में ट्रोन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। आरा, बक्सर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद में लगातार दूसरे दिन आंदोलन जारी रहा। अरवल में युवकों ने एनएच को घंटों जाम कर दिया।

Agnipath के खिलाफ बिहार बंद कल, समर्थन में गरजा महागठबंधन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427