सपा प्रमुख Akhilesh Yadav भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उतरते ही उन्होंने हंगामा कर दिया। कहा कि अगर BJP वाले फिर आ गए तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी 3 साल की कर देंगे। उनके इस बयान से भाजपा समर्थक परेशान हो गए हैं। याद रहे फौज की स्थायी नौकरी को खत्म करके भाजपा ने अग्निवीर योजना लाई है, जिसमें चार साल के बाद फौजी को रिटायर कर दिया जाता है। राहुल गांधी ने भी अग्निवीर योजना का विरोध किया है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनी, तो अग्निवीर योजना को बंद करके फिर से फौज में स्थायी नौकरी की पुरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सभा को संबोधित करते हुए Akhilesh Yadav ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूब हमले किए। कहा पुलिस वाले सोचेंगे जब फौज की नौकरी 4 साल की हो सकती है और उनकी 3 साल की नौकरी हो गई तो बताओ ये क्या करेंगे? गुंडे, अपराधी माफिया, भाजपा में जाते ही संत बन जाते हैं। भाजपा के चार सौ पार के नारे पर तंज सकते हुए कहा यह 400 पार नहीं 400 हार होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की जो पहचान है लूट और झूठ की वह गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने का काम हमारे कार्यकर्ता- नेता करेंगे।

तेजस्वी के मछली खाने पर PM बोले, लोगों ने धर लिया

सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने कहा ये बीजेपी की गारंटी नहीं, घंटी है। इनकी घंटी याद है आपको, किसानों की आय दोगुनी करेंगे, नौजवानों को कहा 2 करोड़ नौकरी देंगें। क्या नौकरी मिली है? इनकी सरकार में हर पेपर लीक हुआ है। ये वही उत्तर प्रदेश है जिसने उनकी सरकार बनवाई थी, 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के लोग अगर स्वागत अच्छा करते हैं तो फिर जब विदाई करेंगे तो धूमधाम से करेंगे। महंगाईपर बोलते हुए कहा-सोचिए जिन उद्योगपतियों से ये वसूलेंगे पैसा क्या वो मुनाफा नहीं कमाएंगे? वो मुनाफा कमा रहे हैं तभी तो महंगाई है इन सब चीजों के लिए कोई दोषी है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं।

नीतीश को मंच पर बैठाने से डर रही BJP, फिर कहा 4 हजार सांसद जिताइए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464