अगुवानी पुल धंसने के बाद लपेटे में आए पुल निर्माण निगम के MD
अगुवानी पुल धंसने से सरकार की हुई किरकिरी के बाद पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक (MD) हटाए गए। आठ टॉप आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला।
भागलपुर में अगुवानी पुल धंसने से नीतीश सरकार की हुई किरकिरी के बाद पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक (MD) को पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही राज्य के आठ टॉप आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला। आईएएस सेंथिल कुमार गह विभाग के सचिव बनाए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अन्य कई आईएएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।अगुवानी पुल के धंसने के वक्त पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक इंजीनियर नीरज सक्सेना थे। इन्हें पुल ध्वस्त होने के मामले में पथ निर्माण विभाग ने नोटिस जारी करके पुल के गिरने का कारण पूछा है। उन्हें नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर देने का आदेश दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव मुकेश कुमार को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी प्रभाकर को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद का विशेष सचिव बनाया गया है। कारा एवं सुधार महानिरीक्षक शीर्षत कुमार अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग के अपर सचिव मिथिलेश मिश्र को निदेशक, मध्यान भोजन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक निदेशक, पंचायती राज विभाग आनंद शर्मा को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आदित्य प्रकाश का स्थानांतरण नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी पद पर किया गया है। इसके साथ ही वे बिहार राज्य संचरण कंपनी का कार्य भी देखेंगे। हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
मनीष कश्यप से भी खतरनाक वीडियो, तेजस्वी को दे रहा भद्दी गालियां