दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द करने की अपील की गयी है. अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग और ओवैसी से जवाब तलब किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) धर्म के नाम पर वोट लड़ती है और सिर्फ मुसलमानों का भला चाहती है.
AIMIM को नोटिस
कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 दिसम्बर को करेगा.
यह याचिका तिरुपति नरसिम्हा मुरारी ने दायर की है. मुरारी शिव सेना की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष हैं. मुरारी ने अदालत को कहा है कि ओवैसी की पार्टी सेक्युलरिज्म की भावनाओं के प्रतिकूल चलते हैं जो पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के खिलाफ है.
ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वे हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं.