असद उद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने बिहार में हो रहे चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बेलागंज से ज़ामिन अली हसन को उम्मीदवार बनाया और इमामगंज से कंचन पासवान को प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को पटना पार्टी दफ़्तर में दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है।

ज़ामिन हसन नीतीश कुमार के पुराने साथी और गया जदयू के क़द्दावर मुस्लिम नेता अमजद हसन सोलरा के बेटे हैं। अमजद हसन जनता दल जार्ज जो बाद में समता पार्टी बनी, उस ज़माने से नीतीश कुमार के साथ हैं. बेलागंज से इन्होंने कई बार जदयू से टिकट का प्रयास किया मगर पार्टी ने अपने संस्थापक सदस्य को नज़रअंदाज़ किया. आज उनके बेटे ज़ामिन को AIMIM ने टिकट देने का काम किया. ज़ामिन हाईली क्वालिफाइड है. चुनाव में इसके उतरने से बेलागंज की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है। अमजद हसन ने कहा कि ओवैसी साहब ने मेरे बेटे पर भरोसा किया है तो मैं उन्हें निराश नहीं करूँगा और ज़ामिन को जिता कर लाऊँगा।

————–

PK ने बेलांगज के बाद रामगढ़ में भी दोनों गठबंधनों को फंसाया

—————-

मालूम हो कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद ने सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी हैं पूर्व प्राध्यापक खिलाफत हुसैन। यहां से जदयू ने मनोरमा देवी को प्रत्याशी बनाया है। इमामगंज सीट से राजद ने रोशन कुमार मांझी को प्रत्याशी बनाया है। यहां से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है।

तीन दिन पहले जनसुराज छोड़ राजद में गए ओवैश ने फिर कर दी बगावत

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427