सांसद असददुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अगले साल होनेवाले दिल्ली विधान सभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है। उनके चुनाव लड़ने से कई दलों में हड़कंप की स्थिति है। पार्टी ने शनिवार को इसका एलान करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। एआईएमआईएम के दिल्ली के प्रमुख शोएब जमई ने साफ कर दिया है कि पार्टी पूरे दम-खम के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वे लगातार कौमी इंसाफ यात्रा निकाल रहे हैं और मुस्लिम इलाके में दौरा कर रहे हैं।

पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख शोएब जमई ने आप के संयोजक तथा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया और कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को धोखा दिया है। दिल्ली के मुसलमानों ने केजरीवाल को भर-भर कर वोट दिया, लेकिन उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिला। मरकज मामले में धोखा दिया। यहां तक कि मुस्लिम इलाकों में बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराईं।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि केजरीवाल किसी का नहीं हो सकता। मुसलमानों ने भरपूर वोट दिया लेकिन उसका परिणाम क्या निकला। उन्होंने मुसलमानों की घोर उपेक्षा की और संघ के एजेंडे पर काम करते रहे।

एमआईएम के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से न सिर्फ केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी परेशान है, बल्कि कांग्रेस को भी भारी नुकसान हो सकता है। यह सच है कि पिछले दो चुनावों में मुसलमानों का एकमुश्त वोट आम आदमी पार्टी को मिला, लेकिन पिछले दो वर्षों में कहा जा रहा है कि मुसलमानों का झुकाव कांग्रेस की तरफ हुआ है। ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

————

तेजस्वी का एक और धमाकेदार एलान, हर बुजुर्ग को देंगे हर महीना 1500 रु

————-

बसपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन पिछले दो दिनों में दिल्ली की सड़कों पर मबन मायावती के बड़े-बड़े पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। बसपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी दिल्ली में अधिकतम सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

BSEB Matric Board 2025 परीक्षा की तिथियां जारी, देखिए पूरा प्रोग्राम

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464