ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा अन्य संगठनों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर हमला किया और कहा कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक उन्होंने और उनकी पार्टी ने आवाज उठाई है। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष लालू यादव भी धरना स्थल पहुंचे। विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी पहुंचे। एआईएमआईएम के कई नेता भी धरना स्थल पर समर्थन देने के लिए मौजूद थे।

पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर ऑस इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरिया सहित कई अन्य संगठनों ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। रमजान के महीने के बावजूद विरोध प्रदर्शन में इतनी भारी संख्या में आम मुसलमानों का पहुंचना खास माना जा रहा है।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिल के खिलाफ बिहार विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार नहीं हुई। संसद में भी राजद के सदस्यों ने इस सवाल को उठाया है।

उन्होंने बिना नाम लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि कुछ दल ऐसे हैं, जो वोट तो मुसलमानों का चाहते हैं, पर मुसलमानों के हक-अधिकार पर बोलने को तैयार नहीं है। मालूम हो कि जदयू के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिल का लोकसभा में समर्थन में किया था।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता रहे या जाए, लेकिन वे इस अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बिल को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। आज सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, लेकिन सदन को एडजोर्न कर दिया गया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464