चुनाव के बीच इनकम टैक्स विभाग (IT) ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस भेज दिया है। इससे पहले कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल लिए गए। फिर खाता फ्रीज कर दिया गया। अब विभाग ने फिर से नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस ने भाजपा पर ‘tax terrorism’ का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा Income Tax (IT) के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है। कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर ‘BJP के Income Tax विभाग’ ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन.. BJP को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उसपर कोई एक्शन नहीं लिया। Income tax ने BJP के 42 करोड़ रुपए के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रूपए छीनकर ले गए।

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग और चुनाव आयोग BJP की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है। BJP ने जिस तरह से IT विभाग के नियमों का उल्लंघन किया, उसकी समीक्षा से पता चलता है कि BJP पर सात साल में 4,600 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगती है। लेकिन.. उन्हें नजरअंदाज कर ‘BJP के IT विभाग’ ने 5 साल का नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1,823 करोड़ रुपए की मांग की है।

कांग्रेस नेत्री मंजुबाला ने कहा -सभी चंपारणवासियों को नमस्कार!

अजय माकन ने कहा जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो ऐसे समय में IT विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगाई जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है। ये बातें साफ इशारा करती हैं कि IT विभाग को BJP की कमियां नजर नहीं आ रही हैं। इसलिए हमारी मांग है कि IT विभाग द्वारा BJP को 4,600 करोड़ रुपए का नोटिस दिया जाना चाहिए।

Mukhtar Ansari की मौत पर उठते सवाल, गैरभाजपा दलों ने की जांच की मांग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427