akbar owaisiअकबरुद्दीन ओवैसी गंभीर बीमार, आंध्र के सीएम व असदुद्दीन ओवैसी ने की सलामती की दुआ

अकबरुद्दीन ओवैसी गंभीर बीमार, आंध्र के सीएम व असदुद्दीन ओवैसी ने की सलामती की दुआ

एआईएमआईएम (AIMIM)  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई व चंद्रायणगुट्टा के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गंभीर रुप से बीमार हैं. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री  जगनमोहन रेड्डी ने उनकी सलामती की दुआ की है जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील की है कि वे उनके भाई की सेहत की दुआ करें.

लंदन में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अचानक उनकी हालत बेहद खराब हो गई है. 
आट साल पहले अकरुद्दीन ओवैसी को गोली मारने के बाद चाकु से गोद डाला गया था. अकबरुद्दीन ओवैसी अपने बेबाक भाषण के लिए जाने जाते हैं.
अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है. 
 
 
 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है. जगन मोहन ने ट्वीट कर कहा है कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

 
AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने  लोगों से अपील की है कि वे  अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें. उन्होंने कहा, “मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप असद्दुीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं. मुझे पता चला है कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है. अल्लाह उन्हें महफूज रखें और उनकी सेहत ठीक रखें,”
 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464