देश में तीसरे चरण के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन जोश में है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता ने तीन चरणों के चुनाव में भाजपा को 30 वर्षों के लिए सत्ता से बाहर कर दिया। मतदाताओं ने भाजपा को इतिहास बना दिया है। संभल में मुस्लिम मतदाताओं के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार पर कहा कि सत्ता पक्ष मतदान से रोक रहा है, जिसका अर्थ है कि उनका खेल खत्म हो गया है।

उधर सपा प्रमुख ने कहा तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया है। तीसरे चरण में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हुई ज़बरदस्त वोटिंग ने साबित कर दिया है कि भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले लेकिन जनता फिर भी वोट डाल ही देगी। सत्ता पक्ष तभी वोटिंग में अड़ंगा डालता है, जब वो हार रहा होता है। भाजपा जितने व्यवधान पैदा कर रही है, उससे जनता में ये संदेश चला गया है कि भाजपा हार रही है।

तीन चरणों में जनता ने भाजपा को तीन दशकों मतलब 30 सालों के लिए देश की राजनीतिक से बाहर कर दिया है। कुल 7 चरणों में जनता भाजपा को आगामी 70 साल के लिए बाहर कर देगी तब हारे हुए भाजपाई अपनी नकारात्मक राजनीति पर अपना सिर धुनते हुए 70 साल का राग अलापेंगे।

बिहार में फिर कम मतदान, सबसे कम झंझारपुर में 53 प्रतिशत

संभल के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें दिख रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को चुनाव केंद्र से भगाया जा रहा है। सपा के साथ ही कांग्रेस ने भी पुलिस के इस रवैये का विरोध किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा-उत्तर प्रदेश के संभल से मतदाताओं को पुलिस द्वारा पीटने, उनके ID छीनकर, जबरन भगाने के वीडियो और तमाम खबरें सामने आ रही हैं – चुनाव आयोग इस पर क्या कार्यवाही कर रहा है?

बिहार में भी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने तीसरे चरण के मतदान के बाद जोश दिखाया है। कहा कि भाजपाृ-जदयू के विदाई का समय आ गया है। इस बीच राहुल गांधी, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव सभी नेताओं ने भाजपा के संविधान और आरक्षण खत्म करने की साजिश के खिलाफ आगाह किया।

बदल रही कुशवाहा राजनीति, फिर कई दिग्गज राजद में

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464