सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उप्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि राज्य में फर्जी एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए वालों की हत्या की गई है। पीडीए अर्थात पिछड़े, दलित और मुसलमानों की हत्या की गई। उन्होंने 207 एनकाउंटरों का डेटा जारी करते हुए कहा कि इनमें 125 पीडीए वाले हैं, जबकि 40 अन्य पृष्ठभूमि हैं। अन्य 42 के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। याद रहे मंगेश यादव फर्जी एनकाउंटर पर राज्य में विरोध जारी है। उसी केस में अन्य आरोपी पकड़े गए, लेकिन उनका एनकाउंटर नहीं हुआ। मंगेश यादव फर्जी एनकाउंटर का सपा के बाद कांग्रेस ने भी विरोध किया है। कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगेश यादव के परिजनों से भी मिला। मंगेश यादव फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ प्रदेश में इंडिया गठबंधन एक साथ आ गया है।
———-
बिजली बिल से जनता परेशान, सत्ता मिली, तो 200 यूनिट फ्री : तेजस्वी
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के भाजपा शासन में एनकाउंटर का एक पैटर्न बन गया है। कहा कि- पहले किसी को उठाओ। फिर झूठे मुठभेड़ की कहानी बनाओ। फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ। विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ। फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ। फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ। सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ। भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।