यूपी में अजीब मामला सामने आया है। अखिलेश यादव की सभा में चलना है कह कर लोगों को इकट्ठा किया और पहुंचा दिया अमित शाह की रैली में। शाह की रैली में पहुंचाए जाने से लोग नाराज हो गए। इस संबंध में वीडियो वायरल है। अवधेश पाकड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में वीडियो जारी किया है।

एक तरफ सपा-कांग्रेस की सभा में भारी भीड़ जमा हो रही है। दूसरी तरफ भाजपा के बड़े नेताओं की सभा में कुर्सियां खाली रह रही हैं। अब स्थिति यह है कि अखिलेश यादव को सुनने चलना है कह कर लोगों को जमा कर अमित शाह की सभा में पहुंचा दिया गया। वीडियो में एक व्यक्ति साफ कह रहे हैं कि उन्हें अखिलेश की सभा के नाम पर बुलाया गया और अमित शाह की सभा में पहुंचा दिया गया। वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि क्या अमित शाह के नाम पर बुलाया जाता, तो आप नहीं आते। उस व्यक्ति ने कहा कि कोई नहीं आता।

उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेरोजगारी, महंगाई, पेपरलीक जैसे बुनियादी सवाल उठा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत हुई , वे राम मंदिर में ताला लगा देंगे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि मोदी जी को 400 सीटें आने पर पीओके पर कब्जा कर लेंगे। लेकिन ऐसी बातों से भीड़ नहीं उमड़ रही। जबकि सपा-कांग्रेस की सभाओं में भारी भीड़ दिख रही है।

पहली बार मांझी भी हिंदू-मुसलमान की सियासत पर उतरे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420