भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह के संबंधों पर खड़ा हुआ विवाद तूल पकड़ने के बाद अब मामला एएसपी कार्यालय पहुंच गया है.


भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह के संबंधों पर खड़ा हुआ विवाद तूल पकड़ने के बाद अब मामला एएसपी कार्यालय पहुंच गया है.

अक्षरा ( Akshra Singh) ने पुलिस में शिकायत की है कि उनके और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच संबंधों पर गीत के माध्यम से अश्लील टिप्पणी की गयी है. अक्षरा का आरोप है कि गायक नीलकमल सिंह द्वारा गाये गये भोजपुरी गीत में उनके और पवन सिंह के संबंधों पर अश्लील टिप्पणी की गयी है.

पुलिस ने गाने की वॉइस रिकार्डिंग की जांच कराने को भेजी है। एएसपी सदर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। अक्षरा समेत कई लोगों से पूछताछ भी की गई है.

अक्षरा ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. अक्षरा और पवन सिंह के संबंधों को लेकर गाए इस गाने में अश्लील टिप्पणी की गई थी और इसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.

अक्षरा ने इस मामले की शिकायत कंकडबाग थाने में दर्ज कराई है.

 बंगाल भाजपा ने माना अनेक MP,MLA छोड़ सकते हैं पार्टी

अक्षरा ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. अक्षरा और पवन सिंह के संबंधों को लेकर गाए इस गाने में अश्लील टिप्पणी की गई थी और इसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.

गौरतलब है कि अक्षरा और पवन सिंह भोजपुरी के भोजपुरी गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं.इस बीच उनके संंबंधों पर अश्लील टिप्पणी वाला एक गीत यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.गाना वायरल होने पर अक्षरा सिंह से इसे गंभीरता से लिया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी उन्होंने गायक को करारा जवाब दिया था। बाद में उन्होंने नीलकमल सिंह और अन्य के खिलाफ कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में इस मामले में केस दर्ज किया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464