केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आलोक कुमार पटेरिया, आईपीएस (एमपी-86) को सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति आधार पर अपर महानिदेशक नियुक्‍त किया है. उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से उनकी सेवा निवृति की तारीख 31 मई, 2020 या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है. इसके अलावा मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नियुक्तियों की मंजूरी दी.  

नौकरशाही डेस्‍क

– आईबी में अपर निदेशक गुरबचन सिंह, आईपीएस (ओआर:84) की नियुक्ति आईबी में रिक्‍त पद पर विशेष निदेशक (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) के रूप में की गई है. उनकी नियुक्ति 21.08.2017 से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.12.2018 या अगले आदेश, अथवा जो भी पहले हो तक की गई है.

– सुदीप लखटकिया, आईपीएस (टीजी:84) केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण करने की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.07.2019 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

– ग्रांट ऑफ पे (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) एस. जवीद अहमद, आईपीएस (यूपी:84) निदेशक एनआईसीएफएस से विशेष महानिदेशक पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.03.2020 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

– दीपक कुमार मिश्रा, आईपीएस (एजीएमयू:84) सीआरपीएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 30.11.2018 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

– डॉ ए.पी. माहेश्‍वरी, आईपीएस (यूपी:84) बीएसएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक बीएसएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 28.02.2021 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

– ग्रांट ऑफ पे (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) अरविंद कुमार, आईपीएस (एएम:84) अपर निदेशक आईबी से विशेष महानिदेशक आईबी (आईपीएस सेवा काल नीति के पैरा 6.7 के प्रावधानों के तहत) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 30.09.2019 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

– राकेश अस्‍थाना, आईपीएस (जीजे:84) अपर निदेशक सीबीआई से विशेष निदेशक सीबीआई पद ग्रहण की तारीख से लेकर.

– राजेश रंजन, आईपीएस (बीएच:84) बीएसएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक बीएसएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.11.2020 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464