बाजी राव मस्तानी के गीतकार एमए तुराज से रू बरू होई, 7 सितम्बर को आइए पटना के बिहार म्युजियम
बाजी राव मस्तानी जैसी सुपर हिट फिल्मों के गीतकार एमए तुराज 7 सितम्बर को पटना में अपने चाहने वालों के रू बरू होंगे. इस मौके पर वह अपने बेहतरीन नगमों को खुद पेश करेंगे.
एडवांटेज सपोर्ट और बिहार म्यूजियम तत्वावधान में बिहार म्यूजियम के सभागार में 7 सितम्बर को ‘एक शाम, ए.एम. तुराज के साथ’ का आयोजन होगा. इस साहित्यिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चैधरी जबकि प्रसिद्ध सर्जन डाॅ. ए.ए. हई, डाॅ. तलत हलीम, डाॅ. एन.के. लाल, लेमन ट्री प्रिमीयर के सी.एम.डी. सुनील कुमार तथा लेमन ट्री प्रिमीयर के एम.डी. मनीष कुमार विषिष्ट अतिथि होंगे।
गौरतलब है कि चर्चित एंट्रोप्रेन्योर खुरशीद अहमद के नेतृत्व में एडवांटेज सपोर्ट पिछले साल से साहित्यिक आयोजन कर रहा है. पिछले वर्ष इसने ‘एक शाम, फरहत शाहजाद के नाम’ का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम काफी सराहा गया था.
एडवांटेज सपोर्ट, एडवांटेज मीडिया का सिस्टर आर्नाइजेशन है. यह अपने कार्पोरेट सोशल रिस्पानसिबिलिटी के तहत सामाजिक जागरूरकता, स्वास्थ्य और साहित्यिक गतिविधियों पर काम करता है. हाल ही में इसने पटना की ट्रेफिक व्यवस्था पर एक जागरूकता मुहिम भी छेड़ी थी. जबकि एडवांटेज मीडिया, ईवेंट मैनेजमेंट की पूर्वी भारत की नामचीन कम्पनियों में से एक है. एडवांटेज ग्रूप के चेयरमैन खुरशीद अहमद अपने प्रोफेशनल स्किल और सामाजिक सरोकारों के लिए बौद्धिक और कार्पोरेट जगत में अकसर चर्चा में रहते हैं.
‘एक शाम, ए.एम. तुराज के साथ’ दूसरी कड़ी है। इस कार्यक्रम में बाॅलीवूड के गीतकार, लेखक और शायर तुराज से अजीमाबाद के साहित्य पर माॅडरेटर शकील मोइन बातचीत भी करेंगे.
एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कार्यक्रम की तैयारी अच्छी तरह कर ली गयी है। यह कार्यक्रम बिहार म्युजियम के विश्वस्तरीय सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है.
एडवांटेज सपोर्ट, एडवांटेज मीडिया का सिस्टर आर्नाइजेशन है. यह अपने कार्पोरेट सोशल रिस्पानसिबिलिटी के तहत सामाजिक जागरूरकता, स्वास्थ्य और साहित्यिक गतिविधियों पर काम करता है. हाल ही में इसने पटना की ट्रेफिक व्यवस्था पर एक जागरूकता मुहिम भी छेड़ी थी. जबकि एडवांटेज मीडिया, ईवेंट मैनेजमेंट की पूर्वी भारत की नामचीन कम्पनियों में से एक है. एडवांटेज ग्रूप के चेयरमैन खुरशीद अहमद अपने प्रोफेशनल स्किल और सामाजिक सरोकारों के लिए बौद्धिक और कार्पोरेट जगत में अकसर चर्चा में रहते हैं.