अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर के अपमान पर जाने-माने मुस्लिम नेता अशफाक रहमान ने गृह मंत्री पर हमला बोला है.
बिहार के जाने-माने सियासतदां अशफाक़ रहमान ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के आपत्तिजनक बयान की घोर निन्दा की है.उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता अम्बेडकर साहब का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि अगर अमित शाह अपने दिये गये बयान के लिए देश से माफी नहीं मांगते हैं तो तत्काल प्रभाव से गृहमंत्री को बर्खास्त करें और समाज के हर वर्ग को चाहिए कि बाबा साहब को अपमानित किए जाने के ख़िलाफ़ अमित शाह पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज करें.
इब बीच बिहार के चर्चित मुस्लिम नेता ने भाजपा और अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देस भर में बाबा साहब के अनुयाइयों को अमित शाह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकना चाहिए.
अशफाक रहमान ने कहा कि देश संविधान के रचियते बाबा साहब करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होने कहा कि बाबा साहब ने वंचितों, अकलियतों, शोषितों को समानता का अवसर दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई. ऐसे में ये वर्ग उनके अपमान करने वाले को कभी माफ नहीं कर सकता.