बिहार विधानसभा से पहले हर दल प्रदेश में आंबेडकर जयंती की तैयारी में जुट गया है। राजद 14 अप्रैल को हर पंचायत में आंबेडकर जयंती मनाएगा, जबकि जदयू ने पटना के बापू सभागार में जयंती मनाने का फैसला लिया है। दोनों दल अपने-अपने स्तर पर जयंती समारोह को सफल बनाने में लगे हैं। कांग्रेस सहित अन्य दल भी आंबेडकर जयंती मनाएंगे।

राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की ओर से सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने जिला के  प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में और महानगर के अंतर्गत आने वाले वार्डों में “अंबेडकर जयंती ” मनाने के लिए अभी से  ही गांव-गांव और मोहल्ले- मोहल्ले जाकर बताने का कार्य करें। उस दिन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों को विस्तार पूर्वक बताया जाए।

जदयू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों के निमित्त बुधवार को पार्टी कार्यालय अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चैधरी एवं सुनील कुमार, ललन कुमार सर्राफ व अन्य नेता शामिल थे।

कांग्रेस की तरफ से भी तैयारी की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से संविधान रक्षा पर जोर दिया जाएगा। पार्टी की कोशिश है कि इस बहाने दलितों से व्यापक संपर्क बनाया जाए और भाजपा की हिंदुत्व की राजनीति के प्रति सचेत किया जाए। इस बार नए जिला अध्यक्षों के लिए यह पहला कार्यक्रम होगा। कल अहमदाबाद से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के लौटने पर तैयारी की समीक्षा की जाएगी।

By Editor