अमेरिका ने पहले भारतीयों को सैनिक विमान में हथकड़ियां लगा कर भेजा। अभी यह खबर पुरानी भी नहीं पड़ी है कि अब भारतीयों को पनामा भेजने तथा वहां कैद में रखने की जानकारी मिल रही है। इस जानकारी के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर सवालों की बौछार कर दी है, जबकि भाजपा बैकफुट पर है। उसके कोई प्रवक्ता सामने नहीं आ रहे हैं। पहले भी हथकियों में भेजे जाने के सवाल पर भी भाजपा बैकफुट पर थी। इसी के साथ भाजपा का वह नैरेटिव कमजोर पड़ता दिख रहा है, जिसमें उनके नेता-कार्यकर्ता यह कहते नहीं थकते थे कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
अमेरिका द्वारा भारतीयों को पनामा भेजने तथा वहां कैद करने की खबर के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता करके सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारतीयों को बेहद अमानवीय तरीके से देश वापस भेजा। हमारे लोगों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधा गया, सिख भाइयों की पगड़ी तक उतरवा दी गई।
अब इसी से जुड़ी खबर आ रही है-
अमेरिका ने भारतीयों को जहाज में भरकर पनामा भेज दिया। • पनामा में भारतीयों को कैद कर रखा गया है • उनके साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है • फोन छीन लिए, वकीलों से मिलने नहीं दिया जा रहा लेकिन नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को अपने देशवासियों की कोई फिक्र नहीं है। PM मोदी न देशवासियों के अपमान पर कुछ कह रहे हैं, न ही उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए कुछ करने को तैयार हैं।
एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक पिछले 15 फरवरी से अमेरिका ने भारतीय अप्रवासियों को पनामा में कैद रखा है। भारतीयों के साथ पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के भी नागरिक हैं।
सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप से दोस्ती और अमेरिका दौरे का क्या यही नतीजा निकला है। अमेरिका की इस करतूत का विरोध नहीं करने पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।