आगलगाऊ खबर दिखाने पर न्यूज18 पर 50 हजार जुर्माना

आगलगाऊ खबर दिखाने पर न्यूज18 पर 50 हजार जुर्माना। NBDSA ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड को सांप्रदायिक रंग देने पर लगाया जुर्माना। फंसे अमीश देवगन, अमन चोपड़ा।

लाइव लॉ की खबर के अनुसार NBDSA (News Broadcasting and Digital Standards Authority) ने @News18India के खिलाफ सख्त फैसला दिया है। श्रद्धा वाकर हत्याकांड को सांप्रदायिक रंग देने तथा इसे लव जिहाद के नाम पर समाज में नफरत फैलाने पर कड़ी आवोचना की है। दो एंकरों अमीश देवगन तथा अमन चोपड़ा के डिबेट के नाम पर सांप्रदायिक जहर फैलाने पर तीखी टिप्पणी की है। अमन चोपड़ा के दो डिबेट तथा अमीश देवगन के एक डिबेट पर एनबीडीएसए ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ऑथरिटी ने न्यूज चैनल को आदेश दिया कि अगर चैनल की वेबसाइट पर डिबेट के वीडियो उपलब्ध हैं, तो वीडियो भी डिलीट करें।

मालूम हो कि पिछले साल अगस्त के महीने में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके साथ लिव-इन में रह रहे आफताब अमीन पूनावाला पर लगे थे।

NBDSA ने दो पन्ने के अपने आदेश में लिखा है कि दोनों एंकरों ने जो तथाकथित डिबेट किए, उनके लिए जो टिकर्स लगाए गए थे वे थे-35 टुकड़ों वाला जल्लाद, नहीं होता ‘लव जिहाद’? लव जेहाद से कैसे बचेंगी बेटियां, लव का दिखावा, जेहाद के लिए ‘छलावा’, आफताब, शाहरुख, सूफियान सबका जेहाद प्लान, यहां तो वन वे च्रोफिक चल रहा है, सारी मरनेवाली बेटियां हिंदू। डिबेट से पहले इन टिकर्स से प्रचार किया गया, जो बता रहे हैं कि दोनों एंकरों ने समाज में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कितना नफरत फैलाया था।

एनबीडीएसए ने न्यूज18 इंडिया की सख्त आलोचना करते हुए कहा कि चैनल ने प्रसारण के नियमों का सरासर उल्लंघन किया है। आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जो डिबेट के नाम पर दर्शकों तक सूचना पहुंचाई गई उसमें नियमों का पालन नहीं किया गया। खबरों में निष्पक्षता का घोर अभाव था। खबरों को इस तरह पेश किया गया, जिससे समाज में वैमनष्य फैलता है।

हिमाचल में भाजपा की तिकड़म की हुई छीछालेदर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464