भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपने एकदिवसीय बिहार यात्रा पर पटना पहुंच चुके हैं. पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से वे सीधे राजकीय अतिथिशाला गए, जहां उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. उधर, अमित शाह के दौरे से बिहार का राजनीतिक पारा भी गर्म है.

इसी बीच बिहार में नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सोशल मीडिया में नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच होने वाली मुलाक़ात का संभावित वार्तालाप को तंज के रूप में पोस्‍ट किया. देखिये तेजस्‍वी यादव द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर पोस्‍ट –

नीतीश कुमार: लोकसभा में सीटें कम चलेगी लेकिन विधानसभा चुनाव साथ करा मुझे CM घोषित किया जाए।

अमित शाह: अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के साथ-साथ तालिबान मे भी पटाखे फूटेंगे

नीतीश कुमार- 2015 मे फूटे थे क्या?

अमित शाह- गिरीराज ने नहीं बताया था क्या? आपके अच्छे संबंध है उनसे?

नीतीश कुमार- ना..नो?

अमित शाह- वैसे, आपने मोदी जी का डिनर क्यों कैन्सल किया था?

गंभीर सन्नाटा….

नीतीश कुमार- देखिए…..यहाँ सुशील मोदी जी है। ये पूरा प्रकरण बतायेंगे। उस वक़्त मेरी स्थिति कितनी मज़बूत थी।

अमित शाह- ये आपके प्रवक्ता है क्या? ये तो आपके आदमी है।

आपको क्या लगता है? किसके चलते हम विधानसभा हारें?

नीतीश कुमार- लालू जी और सुशील जी..

अमित शाह- हम्म…..कितनी सीट पर आपकी दावेदारी है?

नीतीश कुमार- 2009 में आपके साथ थे तब हम 25 पर लड़े थे।

अमित शाह- अब आपके कितने MP है?

नीतीश कुमार- मात्र 2. इसलिए की हम लेफ़्ट के साथ अकेले लड़े थे।

अमित शाह- और हमारे कितने एमपी है?

नीतीश कुमार- 22

अमित शाह- बरोबर…आपसे 11 गुणा ज़्यादा। आप हमारी जगह होते तो क्या करते?

नीतीश कुमार- 2014 वाली परिस्थितियाँ अब नहीं है।

अमित शाह- क्या आपकी वैसी ही है?

छोड़िए सब बात…इसपर आगे विमर्श भूपेन्द्र जी करेंगे।

बैठक में कुछ देर की गंभीर चुप्पी……

चलिए बैठक का विसर्जन किया जाए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427