बिहार में दो महीने बाद विधानसभा का चुनाव है। इसी को ध्यान में रखते हुए इसी महीने पहले गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं। इसके तुरत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एकबार फिर बिहार आ रहे हैं।

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण में लाखों मतदाताओं के नाम कटने को लेकर हंगामा है। लेकिन भाजपा लगता है इससे बेफिक्र है। सात अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं। वे सीतामढ़ी में मंदिर के विस्तार से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनके लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा है। इससे समझा जा सकता है कि भाजपा किस प्रकार बिहार चुनाव को लेकर गंभीर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 22 अगस्त को गयाजी में एक कार्यक्रम को संबोधित करने आ रहे हैं। वे यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

याद रहे हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी आए थे, जहां उन्होंने मोतिहारी को मुंबई और गयाजी को गुरुग्राम बनाने की बात की थी। अब वे गयाजी में आ रहे हैं, तो लोग अभी से पूछ रहे हैं कि गया गुरुग्राम कैसे बनेगा।

इधर इसी महीने इंडिया गठबंधन की वोट बचाओ, लोकतंत्र बचाओ यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। यात्रा पूरे बिहार में जाएगी और खबर है कि राहुल गांधी लगातार दस दिनों तक बिहार में कैंप करेंगे।

इस बीच बिहार में चल रहा मतदाता पुनरीक्षण के कारण लोग परेशान हैं। जिनके नाम कट गए हैं, वे नाम जोड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिनके नाम जुड़ गए हैं, वे अपना दस्तावेज खोजने में परेशान हैं। चुनाव आयोग पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। माना जा रहा है कि गठबंधन की यात्रा से बिहार से चुनावी माहौल गरमा जाएगा।

 

By Editor