गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को उजियारपुर में सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव को आरक्षण विरोधी कहा। उनके इस बयान पर लोग हंस रहे हैं। वे उजियारपुर में भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। दरअसल कई भाजपा प्रत्याशियों ने कहा कि उन्हें चार सौ सीटें चाहिए ताकि संविधान का बदला जा सके। इसके बाद विपक्ष ने घेर लिया कि भाजपा संविधान खत्म करके आरक्षण को खत्म करना चाहती है। विपक्ष के इस हमले से भाजपा परेशान है और कभी कह रही है कि कांग्रेस दलितों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देगी कभी कुछ और कह रही है। इसी सिलसिले में आज अमित शाह ने कहा कि लालू यादव आरक्षण विरोधी हैं। उजियारपुर में 13 मई को मतदान होगा।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और उसकी गोद में लालू प्रसाद बैठ गए हैं। कहा कि कांग्रेस तथा लालू प्रसाद हमेशा आरक्षण के विरोधी रहे हैं। कांग्रेस ने पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला है। जयश्रीराम के नारे के साथ भाषण की शुरुआत करने वाले अमित शाह ने कर्पूरी ठाकुर को पिछड़ों का नेता बताया। कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

हालांकि शाह यह बताना भूल गए कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने के आंदोलन के अगुआ तो लालू प्रसाद ही थे। खुद भाजपा ने मंडल कमीशन पर क्या किया यह नहीं बताया। लोग हंसते हुए याद कर रहे हैं कि जब मंडल कमीशन की सिफारिशों को वीपी सिंह की सरकार ने लागू किया, तभी भाजपा ने रामरथ यात्रा निकाल दी। लोग अमित शाह से पूछ रहे हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करके क्या आरक्षण खत्म नहीं किया जा रहा है। रेलवे के काम प्राइवेट ठेकोदारों से कराया जा रहा है, जिससे आरक्षण का महत्व ही खत्म होता जा रहा है। फिर लैटरल एंट्री से भी वंचित समाज को नुकसान हुआ है।

फिर हो गया पेपरलीक, 24 लाख परिवारों के निशाने पर मोदी

इधर तेजस्वी यादव ने आज छपरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। वह आरक्षण को पहले से धीरे-धीरे खत्म कर रही है। सरकारी नौकरियां बंद हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख खाली पदों को भरेगी और नए पद सृजित करेगी।

घबराए मोदी, दे दिन रहेंगे बिहार में, 12 को पटना में रोड शो

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427