भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में दिया गया बयान पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है और इसपर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

श्री शाह ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि
साध्वी प्रज्ञा के बयान से पूरी पार्टी क्षुब्ध है इसलिए तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान के हिसाब से काम करती है और उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है जिस पर अनुशासन समिति विचार कर उचित कदम उठायेगी।

इससे पहले श्री शाह ने टि्वट कर साध्वी प्रज्ञा, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े तथा पार्टी सांसद नलिन कटिल के गोडसे के बारे में दिये गये बयानों को सार्वजनिक जीवन की गरिमा और भाजपा की विचारधारा के विपरीत बताया। उन्होंने ट्वीट किया ,“ विगत दो दिनों में श्री अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वे उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों ने अपने बयान वापस ले लिये हैं और इनके लिए माफी भी मांगी है ,लेकिन ये सार्वजनिक जीवन तथा भाजपा की विचारधारा के विपरीत हैं और पार्टी ने इन्हें गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों के बयानों को पार्टी की अनुशासन समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया है। अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांग कर 10 दिन के अंदर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन और विचारधारा पूरे देश में मान्य है। यह राष्ट्रीय दर्शन है। भाजपा सरकार ने राष्ट्रपिता के स्वच्छता, ग्रामीण विकास और खादी के विचारों को आगे बढाया है। यदि कांग्रेस सरकारों ने 55 साल के अपने कार्यकाल में ईमानदारी से इसके लिए काम किया होता तो बापू के विचार आज हर गांव तक पहुंच जाते।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464