आईएएस अफसर जी कृष्णिया की हत्या में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन भी राजपूत करणी सेना से सुर मिलाते हुए कहा है कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के खिलाफ आत्मबलिदान तक करने को तैयार हैं.

उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान ये बात कही. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि वह 25 जनवरी को जेल में ही दो दिनों की भूख हड़ताल भी करेंगे.इसमें 500 से ज्यादा बंदी हिस्सा लेंगे. आनंद मोहन ने कहा कि वह इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन भी करेंगे.

गौरतलब है कि फिल्म सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पद्मावत का हिंसक विरोध फिर शुरू हो गया है. उधर कोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद लोगों के विरोध का स्वीकार नहीं किया जा सकता.

आनंद मोहन ने राजपूत करणी सेना के आंदोलन को सही ठहराते हुए कहा कि अदालत और सेंसर बोर्ड ने जल्दबाजी में फैसला ले लिया है.

 

आनंद मोहन बिहार से विधायक व सांसद रह चुके हैं. उन्होंने बिहार पीपुल्स नाम राजनीतिक पार्टी बनायई थी और राजपूत समाज को गोलबंद किया था. लेकिन मुजफ्फरपुर के निकट जिलाधिकारी जी कृष्णिया के वाहन को रोक कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्नी लवली आनंद भी सांसद रह चुकी हैं.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464