प्रतिबंधित हथियार एके 47 और ग्रेनेड बरामदगी मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में समर्पण करने वाले बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी. के. तिवारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हे पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया।
इससे पूर्व विधायक श्री सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से सीधे बाढ़ ले जाया गया। रविवार होने के चलते कोर्ट के बंद रहने के कारण विधायक को बाढ़ के प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी. के. तिवारी की अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 30 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में पटना के केन्द्रीय कारा बेऊर भेजने का आदेश दिया।
इसके बाद विधायक श्री सिंह को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के. के. मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में चाक-चौबंद सुरक्षा घेरे में पुलिस लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी। पुलिस ने इस वर्ष 16 अगस्त को बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित विधायक श्री सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी की थी, जहां से एक एके-47 रायफल और दो ग्रेनेड बरामद की गयी थी। इस मामले में विधायक श्री सिंह फरार चल रहे थे। पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस बीच, विधायक ने बिहार की पुलिस से जान को खतरा बताया था।
[box type=”shadow” ][/box]
हथियार बरामदगी मामले में फरार चल रहे विधायक ने नयी दिल्ली के साकेत कोर्ट में 23 अगस्त को आत्मसर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था। पटना से गयी पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार 24 अगस्त को साकेत कोर्ट में चार दिनों की ट्राजिंट रिमांड की अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए निर्देश दिया था कि 48 घंटे के अंदर श्री सिंह को बाढ़ के न्यायालय में पेश किया जाये।
श्री सिंह को पटना से दिल्ली लाने गयी पुलिस टीम का नेतृत्व बाढ़ की अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने किया। विधायक श्री सिंह ने शुक्रवार की रात तिहाड़ जेल में काटा । अदालत ने विधायक को सोमवार दोपहर तक बाढ़ कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।