आज संसद में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को गाली दे दी। कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। भाजपा सांसद के ऐसा कहते ही संसद में हंगामा हो गया। याद रहे अनुराग ठाकुर पिछली मोदी सरकार में मंत्री थे तथा कुछ साल पहले दिल्ली में चुनाव सभा में सांप्रदायिक भाषण देते हुए नारा लगाया था देश के गद्दारों को…। संसद में गाली दिए जाने का राहुल गांधी ने तुरत उठ कर जवाब दिया। अखिलेश यादव ने भी जाति पूछने का जोरदार शब्दों में विरोध किया।

लोकसभा में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति गणना का विरोध करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गाली दे दी। कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वो देश में जाति गणना की बात कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वे जानते हैं कि देश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के हित में जो जाति गणना की बात करेगा, उसे गाली सुननी पड़ेगी। लेकिन वे फिर कहेंगे कि आप जितना विरोध करना है, कर लीजिए लेकिन वे देश में पिछड़ों, दलितों का हक दिलाने के लिए जाति गणना करा कर दम लेंगे।

———-

राहुल की एक दहाड़ से हिल गई संसद, पिंजरे से आजाद हुए पत्रकार

————

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उत्तेजित दिखे। उन्होंने कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते। आपको ये हक नहीं है। समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी भाजपा सांसद की गाली का विरोध किया है। इधर, बिहार में राजद ने भी राहुल गांधी को गाली दिए जाने का विरोध किया है। राजद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विरोध करते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा- जाति पूछने सामने सामंती मानसिकता के भाजपाई सांसद को अच्छे से रगड़ दिया। वैसे जाति पूछने वाले ऐसे घृणित जीवों को जातिगत गणना से परेशानी क्यों होती है? सोशल मीडिया में अनुराग ठाकुर की गाली का विरोध हो रहा है। अभी तक अनुराग ठाकुर अथवा भाजपा के किसी प्रमुख नेता ने माफी नहीं मांगी है।

भाजपा अध्यक्ष पद से हटते ही शंट हो गए सम्राट!

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464