एपी पाठक ने मरीज की सेवा कर पेश की नजीर
.संवाददाता बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा पुर्व नौकरशाह एपी पाठक ने समाज सेवा की एक नजीर पेश किया।
हुआ यूं कि झुन्नू तिवारी ,ग्राम मुरली, प्रखंड… नरकटियागंज निवासी के पिता जी की गंभीर तबियत बिगड़ी और वो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,बेतिया में उनको भर्ती कराया गया। ये खबर जैसे ही एपी पाठक को मिली ,उन्होंने रात में ही बेतिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के आपातकालीन सेवाओं का जायजा लिया और डॉक्टरों और कर्मियों से बातचीत किया।
अस्पताल के वरिय अधिकारियों ,डॉक्टरों को बुलवाया और स्थिति से अवगत हुए।उससे पहले कोई सिनियर डॉक्टर और जरूरी सुविधाएं मौजुद नहीं थी। एपी पाठक करीब 2 घंटे अस्पताल में रहें और अपने देखरेख में ईलाज करवाए। जब एपी पाठक के दबाव में अन्य जांच हुई तो डॉक्टरों ने उक्त मरीज को पटना एम्स रेफर कर दिया।
तुरंत ही एपी पाठक ने पटना एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णपाल जी से बात किया और सारी सुविधाओं और एडमिट प्रक्रिया उक्त मरीज को करने की निवेदन किया जिसको एम्स डायरेक्टर ने तुरंत संज्ञान लिया। ये होता है सच्चा जननायक जो लोगों की सेवा सच्चे मन से करें। आपको बताते चलें की चंपारण के लाल,गरीबों के मसीहा एपी पाठक स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से लोगों की सेवा करते आ रहे है। दिल्ली एम्स,पटना एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, पीजीआई लखनऊ, पीजीआई चंडीगढ़,और गोरखपुर सहित अन्य कई स्वास्थ्य संस्थानों में चंपारण के लोगों के इलाज में मदद करते रहे जिसकी तादाद बहुत ज्यादा है।
और तो उनके प्रयास से ही देश में अनुमंडल और ब्लॉक स्तर से विकलांग प्रमाण पत्र बनना शुरू हुआ। अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से अस्पतालों में विटामिन k1 का इंजेक्शन और मिशन अंब्रेला के तहत टीकाकरण अभियान उन्होंने चलाया था। अब उनका एक ही लक्ष्य है” स्वस्थ और समृद्ध चंपारण”