श्री अजय प्रकाश पाठक (पूर्व ए डी जी) भारत सरकार सह संस्थापक बाबू धाम ट्रस्ट का चंपारण चरण के तहत चंपारण भ्रमण कार्यक्रम:
-दिनांक 24/03/2025 को दिल्ली से चलकर अपने मातृभूमि बड़गो आएंगे जहां उन्हें ट्रस्ट कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा।तत्पश्चात ग्रामीणों और ट्रस्ट कार्यकर्ताओं से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
-दिनांक 25/03/2025 को नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के दिउलिया समेत दर्जनों ग्रामों का भ्रमण करेंगे तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
-दिनांक 26/03 को नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के बरवा और चमुआ में भ्रमण करेंगे तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
– दिनांक 27/03/2025 को नरकटियागंज विधानसभा के मालदा और नौतनवां में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
-दिनांक 28/03/2025 को नरकटियागंज विधानसभा के बैठापुर, तरहरबा में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु बगहा के अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
-दिनांक 29/03/2025 को शाम में नरकटियागंज विधानसभा के थरुहट आदि क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां वो थारू महिलाओं संग मीटिंग और मिलन जुलन कार्यक्रम कर उनकी समस्याओं से अवगत हो उनकी समस्या समाधान करेंगे।
– दिनांक 30/03/2028 को भाषुरारी यज्ञ में शिरकत करेंगे तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे। वाल्मिकीनगर लोकसभा के युवाओं हेतु अपने स्वयं के प्रयास से उनके भविष्य और रोजगार आदि विषयों पर अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करेंगे।
-दिनांक 31/03 को नरकटियागंज विधानसभा के सिसई,सखुआनी, केसरिया आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
तत्पश्चात नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के जयमंगलापुर में यज्ञ में शामिल होंगे।
-दिनांक 01/04/2025 को बगहा विधानसभा के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और पुलिस प्रशासन तथा अमन शांति आदि विषयों पर सभी वरीय अधिकारियों से मिल चर्चा करेंगे और दोपहर बाद शहरी क्षेत्र में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे ।
-दिनांक 02/04 को बगहा विधानसभा के मंगलपुर ओसानी, चखनी, बनकटवा आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
-दिनांक 03/04/2025 को बगहा विधानसभा के शहरी क्षेत्रों ,तथा ओझवलिया आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।
-दिनांक 04/04 को बगहा विधान सभा के दर्जनों ग्रामों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे,तत्पश्चात् शाम को दिल्ली को चले जाएंगे जो अगले सप्ताह वापस चंपारण आएंगे।